एसएसबी सीमांत मुख्यालय में स्वच्छता पखवाडे का समापन

रानीखेत सहयोगी। एसएसबी सीमांत मुख्यालय में स्वच्छता पखवाडे का समापन समारोह समपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि बल के डॉ टी दोरजे, कामाण्डेट (मेडिकल) थे।…

ssb rkt 1

ssb rkt 1

रानीखेत सहयोगी। एसएसबी सीमांत मुख्यालय में स्वच्छता पखवाडे का समापन समारोह समपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि बल के डॉ टी दोरजे, कामाण्डेट (मेडिकल) थे। इस मौके पर आयोजित भाषण व निबंध प्रतियोगिता के विजेताओ को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जैज बैड आकर्षण का केन्द्र रहा।

एसएसबी सीमांत मुख्यालय में शनिवार को आयोजित स्वच्छता पखवाडे के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ टी दोरजे, कामाण्डेट (मेडिकल) ने अपने संबोधन में उपस्थित कार्मिको से स्वच्छता पखवाडे में ही नही अपितु हमेषा स्वच्छता पर विषेष ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया। इस मौके पर बल के कार्मिको, संदीक्षा सदस्याओं व बच्चों के लिये आयोजित स्वच्छता समबंधी भाषण व निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को द्वितीय कमान अधिकारी बीपीएस नेगी व अध्यक्ष संदीक्षा श्रीमती नमीता द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये। कार्यक्रम में जैज बैड आकर्षण का केन्द्र रहा, बैंड द्वारा स्वच्छता से संबंधित लोक गीत व देष भक्ति से प्रेरित अपनी प्रस्तुती दी गयी। बल के तत्वाधान में पखवाडे के दोरान कार्यालय एवं आवासीय परिसर में यह स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही रानीखेत के विभिन्न स्कूलों में स्वच्छता समबंधी गोष्ठी का आयोजन किया कर बच्चों व स्थानीय नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का संचालन इंस्पेक्टर बीएम पाण्डेय व व्यवस्था उप कमाण्डेंट एसएस रॉय द्वारा किया गया। इस अवसर बल के सभी अधिकारी, कार्मिक व उनके परिवारजन उपस्थित थे।