यहां एसएसबी में तैनात सिपाही ने खुद को गोली से उड़ाया

यहां एसएसबी में तैनात सिपाही ने खुद को गोली से उड़ाया

IMG 20191229 193700
IMG 20191229 193700

टनकपुर सहयोगी | टनकपुर में एसएसबी 5 वीं वाहिनी एफ कम्पनी खलढूंगा की बीपीएफ में नियुक्त आरक्षी ने खुद को गोली से उड़ा कर जान दे दी वह 14 दिन पहले की छुट्टियां बिताकर वापस लौटा था|


जानकारी के अनुसार आरक्षी अच्छवर सिंह पुत्र देवब्रत 35 साल ने अज्ञात कारणों से रविवार सुबह अपने को गोली मारकर आत्महत्या कर ली एसएसबी द्वारा सूचना पुलिस को दी गई वही पुलिस द्वारा घटना स्थल में पहुंच गए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया वहीं पोस्टमार्टम कर शव एसएसबी के सुपुर्द कर दिया गया|


डिप्टी कमांडेंट दामोदर प्रसाद मीणा के बताया कि इस घटना की सूचना परिजनों को दी गई है वहीं यह 2014 में एसएसबी में तैनात हुए थे और 15, दिसंबर को ही अवकाश से वापस आए थे वह अपने पीछे 3 बच्चे और धर्मपत्नी छोड़ कर चले गए हैं |