जानकारी के अनुसार आरक्षी अच्छवर सिंह पुत्र देवब्रत 35 साल ने अज्ञात कारणों से रविवार सुबह अपने को गोली मारकर आत्महत्या कर ली एसएसबी द्वारा सूचना पुलिस को दी गई वही पुलिस द्वारा घटना स्थल में पहुंच गए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया वहीं पोस्टमार्टम कर शव एसएसबी के सुपुर्द कर दिया गया|
डिप्टी कमांडेंट दामोदर प्रसाद मीणा के बताया कि इस घटना की सूचना परिजनों को दी गई है वहीं यह 2014 में एसएसबी में तैनात हुए थे और 15, दिसंबर को ही अवकाश से वापस आए थे वह अपने पीछे 3 बच्चे और धर्मपत्नी छोड़ कर चले गए हैं |