एसएसबी गुरिल्लो ने आंदोलन को किया तेज जनता से समर्थन मांगने को चलाया अभियान

अल्मोड़ा| एसएसबी स्वयं सेवकों ने अल्मोड़ा जिलामुख्यालय में नौकरी और पैशन की मांग को लेकर चलाये जा रहे धरने को 3600 दिन पूरे होने पर…

IMG 20190911 WA0020
IMG 20190911 WA0019


अल्मोड़ा| एसएसबी स्वयं सेवकों ने अल्मोड़ा जिलामुख्यालय में नौकरी और पैशन की मांग को लेकर चलाये जा रहे धरने को 3600 दिन पूरे होने पर जहां सरकार पर उनके आंदोलन की अनदेखी का आरोप लगाया वहीं आंदोलन को तेज करने के लिये आम जनता का समर्थन माँगा|
इस क्रम मे एसएसबी गुरिल्लों ने चितई कस्बे मे हस्ताक्षर अभियान चलाया| हस्ताक्षर अभियान के दौरान गुरिल्लों ने जनता से आग्रह किया कि वह सीमा की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिये भारत चीन युद्ध के बाद बनायी गयी गुरिल्ला युक्त सुरक्षा प्रणाली को बहाल करवाने में उनके आंदोलन को समर्थन दे साथ ही उन्होंने कहा कि गत 9 अगस्त क्रांति दिवस पर अन्य संगठनो के साथ मिलकर आंदोलन चलाने के क्रम में गुरिल्ला संगठन गैरसैण राजधानी बनाये जाने को भी अपने आंदोलन के साथ जोड़ रहा है क्योंकि पहाड़ से पलायन रोकने का रोजगार पैदा करने का अवसरों और उद्योगों को पहाड़ चढ़ाने का यही विकल्प शेष रह गया है पहाड़ के विकास के तमाम सरकारी प्रयास राज्य बनने के 19 वर्षों में विफल ही साबित हुए है इसलिये जहां आज आम जनता से गुरिल्लो ने प्रधानमन्त्री एवं गृहमंत्री को भेजे जाने वाले गुरिल्लों के आंदोलन के समर्थन मे हस्ताक्षर करवाये वही मुख्यमंत्री को भेजे जाने वाले गैरसैण को शीघ्र राज्य की राजधानी बनाये जाने की मांग के ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर करवाये |इस अवसर पर संगठन ने कहा कि यह क्रम आगे भी जारी रहेगा पूरे उत्तराखण्ड से कम से कम एक लाख हस्ताक्षर करवाकर प्रधानमन्त्री को ज्ञापन विभिन्न चरणों मे भेजे जायेंगे हस्ताक्षर अभियान मे केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी, जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला, पनी राम,खड़क सिंह पिलखवाल, उदय महरा, कमलेश जोशी, आनन्दी महरा, दीपा साह, रेखा आर्या, धनी आर्या, सूरज, प्रकाश सिंह राजेंद्र सिंह बोरा, महेंद्र सिंह रावत, नीमा तिवारी, ममता आदि लोग उपस्थित थे।

IMG 20190911 WA0020