हक के लिए संघर्ष- 3489 दिन भी धरने पर डटे रहे एसएसबी के गुरिल्ले, आंदोलन को और धारदार बनाने का ऐलान

अल्मोड़ा| एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति का स्थाई नियुक्ति पैशन एवं अन्य सुविधाओ की मांग को लेकर अल्मोड़ा जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में दिया जा…

IMG 20190522 WA0004
IMG 20190522 WA0007
photo-uttranews

अल्मोड़ा| एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति का स्थाई नियुक्ति पैशन एवं अन्य सुविधाओ की मांग को लेकर अल्मोड़ा जिलाधिकारी कार्यालय के प्रांगण में दिया जा रहा धरना 3489वे दिन भी जारी रहा।
धरना स्थल पर हुई बैठक मे निर्णय लिया गया कि केन्द्र मे नई सरकार के गठन के बाद जहाँ शीघ्र से शीघ्र मुलाक़ात का प्रयास किया जायेगा वही आंदोलनात्मक गतिविधियों मे तेजी लाने के क्रम मे जनपदवार बैठकें की जायेंगी ताकि केन्द्र सरकार स्तर पर गुरिल्लों की मांगो पर सकारात्मक कार्यवाही नही होने की स्थिति मे दिल्ली मे भी धरना प्रदर्शन बड़े स्तर पर किया जा सके बैठक मे राज्य सरकार से मांग की गयी कि लोक सभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही गुरिल्लों के सम्बन्ध मे जारी शासनादेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय बैठक मे कहा गया कि एसएसबी स्वयं सेवको को समायोजित किये जाने के लिए राज्य मे स्वैच्छिक आपदा प्रबन्धन बल के गठन का निर्णय लिया गया था लेकिन पुलिस विभाग द्वारा वर्षो बाद भी भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ नही की जा रही है सड़को के रख रखाव हेतु लोक निर्माण विभाग मे मेट एवं बेलदार पदों मे नियुक्ति का भी शासनादेश हुआ है पर सभी जनपदों मे नियुक्ति नही हो रही है राज्य मे गुरिल्लों को होम गार्ड मे भर्ती हेतु भी निर्णय लिया गया किन्तु अभी तक किसी को भी नियुक्ति नही दी गयी राज्य मे वनाग्नि शमन एवं अन्य कार्यो हेतु स्टेट इको टास्क फ़ोर्स बनाने का निर्णय लिया गया इस बार वन धू धू कर जलते रहे पर स्टेट इको टास्क फ़ोर्स नही बना शासनादेशों निर्णयो के क्रियान्वयन न होने की स्थिति मे नये सिरे से प्रभावी आंदोलन किया जायेगा
धरने मे आज ब्रहमानंद डालाकोटी, शिवराज बनौला, नवीन चन्द्र मिश्रा, बिशन राम, बसन्त सिंह, राम सिंह किशन सिंह, आनन्दी महरा आदि बैठे|

IMG 20190522 WA0004
Photo-uttranwws