Almora — SSB jawan missing, lodged with police
अल्मोड़ा,11 जुलाई 2020— एसएसबी (SSB)में तैनात एक जवान लापता हो गया है. यह जवान अपनी बटालियन के साथ शुक्रवार को अल्मोड़ा पहुंचा था.
यह जवान शाम को रॉल—कॉल के दौरान अनुपस्थित पाया गया.इसके बाद एसएसबी(SSB) के इंस्पेक्टर की ओर से पुलिस में गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज करा दी है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
मूलरूप से जम्मू कश्मीर के उधमपुर के चेनानी बैन निवासी राजेन्द्र चन्द्र पुत्र शंकर चंद(35 वर्ष) एसएसबी के 11 बटालियन एफ कंपनी में तैनात था.
शुक्रवार को 44 सदस्यीय टीम शुक्रवार को दिन में एक बजे श्रीनगर से अल्मोड़ा मुख्यालय पहुंची इस टीम में राजेन्द्र भी श्रीनगर से आए थे. लेकिन बाद में रॉल कॉल के दौरान राजेन्द्र चन्द अनुपस्थित पाए गए. अपने स्तर से खोजबीन करने के बाद एसएसबी(SSB) की ओर से पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया.
कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि एसएसबी की ओर से इंस्पेक्टर भक्त दर्शन ने पुलिस में गुमसुदगी की रिर्पोट दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें लिंक यहां दिया गया है