श्रीलंका ने किया नए हेड कोच का ऐलान, 1996 वर्ल्ड कप विजेता टीम के स्टार को मिली जिम्मेदारी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद, कई टीमों ने अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव किए हैं। अब, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी…

Sri Lanka announces new head coach, 1996 World Cup winning team star gets responsibility

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद, कई टीमों ने अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव किए हैं। अब, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम के नए हेड कोच का नाम घोषित किया है। साल 1996 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम के महत्वपूर्ण सदस्य सनथ जयसूर्या को टीम का नया हेड कोच बनाया गया है।

हाल में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम ग्रुप डी का हिस्सा थी। वे सुपर 8 में अपनी जगह को पक्का करने में कामयाब नहीं हो सकी। मेगा टूर्नामेंट में श्रीलंकाई टीम वानिंदु हसरंगा की कप्तानी में 4 में से सिर्फ 1 मैच जीत सकी। टीम के इस खराब प्रदर्शन के बाद क्रिस सिल्वरवुड ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे दिया था।

श्रीलंका की टीम को अपनी अगली इंटरनेशनल सीरीज घर पर भारत के खिलाफ 27 जुलाई से खेलनी है। सनथ जयसूर्या श्रीलंकाई टीम के हेड कोच के रूप में इस सीरीज से अपनी नई जिम्मेदारी को संभालेंगे। 55 साल के जयसूर्या वर्ल्ड क्रिकेट के बाएं हाथ के दिग्गज सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने साल 1996 में श्रीलंका की टीम को पहला वनडे वर्ल्ड कप खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

सनथ जयसूर्या ने साल 1991 से लेकर 2011 तक 110 टेस्ट, 445 वनडे और 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 6973 रन और वनडे में 13430 रन हैं। जयसूर्या एक अच्छे गेंदबाज भी रहे हैं और उनके नाम टेस्ट में 98 और वनडे में 323 विकेट हैं।

श्रीलंकाई टीम को सनथ जयसूर्या के अनुभव और ज्ञान से काफी फ़ायदा होगा। उम्मीद है कि वे टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।