SRH vs RCB आईपीएल 2020 :- 6 विकेट से हार इस टीम का आईपीएल सफ़र हुआ समाप्त

SRH vs RCB IPL 2020: – The loss of this team by 6 wickets ended the IPL journey आईपीएल 2020 के प्लेऑफ के दूसरे मुकाबले…

SRH vs RCB IPL 2020: - The loss of this team by 6 wickets ended the IPL journey




आईपीएल 2020 के प्लेऑफ के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु की टीम 20 ओवरों में सात विकेट खोकर केवल 131 रन ही बना सकी।

RCB की ओर से विराट कोहली ने 6(7), डी. पदिक्कल 1(6), ए. फिंच 32(30), एबी. डी. विलियर्स 56(43), एम.अली 0(1), शिवम् दुबे 8(13), वाशिंगटन सुंदर 5(6), नवदीप सैनी 9(8)*, मोहम्मद सिराज 10(7)* रन बनाए।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने महज 4 विकेट खोकर,2 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया।

हैदराबाद की टीम की ओर से डेविड वॉर्नर ने 17(17), एस गोस्वामी 0(3), एम. पांडे 24(21), केन विलियमसन 50(44), प्रियम गर्ग7(14)* जे होल्डर 24(20)* रन बनाए।

सनराइजर्स हैदराबाद अब दिल्ली कैपिटल्स के साथ क्वालीफायर 2 मुकाबला खेलेगी जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आईपीएल 2020 का सफर कल खत्म हो गया।