sramjivi patrakar union kaladhungi uttarakhand
कालाढूंगी। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (sramjivi patrakar union) कालाढूंगी इकाई के विस्तार के लिए शाकिर हुसैन को संयोजक और भगवान मेहरा को सह संयोजक बनाया गया है। इनका यह मनोयन श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी की संस्तुति पर जिलाध्यक्ष सर्वेन्द्र बिष्ट व महामंत्री भूपेंद्र रावत द्वारा किया गया है।
संयोजक शाकिर हुसैन व सह संयोजक भगवान मेहरा ने बताया कि कालाढूंगी सदस्यों के साथ बैठक करते हुए शीर्ष नेतृत्व में प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी, जिलाध्यक्ष सर्वेन्द्र बिष्ट व महामंत्री भूपेंद्र रावत की संस्तुति के बाद कालाढूंगी इकाई का विस्तार किया जाएगा।
शाकिर हुसैन व भगवान मेहरा को कालाढूंगी के पत्रकार जाहिद हबीबी,प्रकाश नैनवाल,बद्री सिंह,बीस्ट,सतीस जोशी,महमूद हसन बंजारा, मुकेश छिमवाल,गोपाल बीस्ट,मो,दानिश आदि ने बधाई दी है।