Pithoragarh- जनपद चयन ट्रायल्स में 107 बालक व 50 बालिकाओं ने की भागीदारी

— आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में वर्ष 2021-22 में प्रवेश की प्रक्रिया आज भी रहेगी जारी पिथौरागढ़। खेल विभाग के अधीन संचालित आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में…

IMG 20211116 WA0003

— आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में वर्ष 2021-22 में प्रवेश की प्रक्रिया आज भी रहेगी जारी

पिथौरागढ़। खेल विभाग के अधीन संचालित आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में वर्ष 2021-22 में प्रवेश के लिए दो दिवसीय जनपद स्तरीय चयन ट्रायल्स प्रक्रिया सोमवार सेे शुरू हो गई।

जिला क्रीड़ा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने बताया कि सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित इन ट्रायल्स में सोमवार को फुटबॉल में 25 बालक व 3 बालिका, बाक्सिंग में 37 बालक व 26 बालिका, क्रिकेट में 16 बालक, वालीबॉल में 10 बालक, एथलेटिक्स में 14 बालक व 19 बालिका, हॉकी में 2 बालिका तथा बैडमिन्टन में 5 बालक सहित कुल 107 बालक और 50 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।