खेल Archives – Page 4 Of 21 – उत्तरा न्यूज

sports office started in ssju almora अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो0 एन0 एस0 भण्डारी द्वारा आज सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय (ssju…

खेल Archives - Page 4 Of 21 - उत्तरा न्यूज

sports office started in ssju almora

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो0 एन0 एस0 भण्डारी द्वारा आज सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय (ssju almora) के क्रीड़ा कार्यालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के अवसर पर कुलपति ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय को क्रीड़ा के क्षेत्र अग्रणी बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने के लिए सभी को प्रेरित किया

Someshwar- यहां खाई में गिरा वाहन, चालक की मौत

कुलपति प्रो0 एन0 एस0 भण्डारी ने कहा कि आगामी सत्र में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के खिलाड़ी अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में उच्चकोटी का प्रर्दशन करेंगे। उन्होने खिलाड़ियों को अधिक से अधिक अच्छे स्तर की सुविधा प्रदान करने के लिए क्रीड़ा प्रभारी को निर्देशित भी किया। विश्वविद्यालय क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली खान ने इस सत्र में होने वाली क्रीड़ा गतिविधियों के बारे में सभी को जानकारी भी दी।

इस अवसर में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय (ssju almora) के कुलसचिव डा0 बिपिन चन्द्र जोश, विशेष कार्याधिकारी डा0 डी0 एस0 बिष्ट, निदेशक शोध प्रसार प्रो0 जगत सिंह बिष्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो एस0 के0 जोशी, डा0 धनी राम, डा0 मनोज बिष्ट, विनीत काण्डपाल, कैलााश छिम्वाल, चन्दन सिंह लटवाल, हरीश गोस्वामी, मनोज कनवाल, हरेन्द्र प्रसाद, प्रकाश सती, त्रिलोक बिष्ट , प्रेम सिंह लटवाल, राकेष साह, गोविन्द सिंह मेर, ईश्वर बिष्ट, गोविन्द रावत, रवि अधिकारी, आलोक वर्मा, दीवान राम, संदीप केषरी, रजीत सिराड़ी उपस्थित थे ।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/