Rohit Sharma और Virat Kohli को की लड़ाई में खेल मंत्री की एंट्री, दोनों को लगाई फटकार

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) और सभी भारतीय टीम के प्रशंसकों के लिए आज कल का कुछ खास नही जा रहा है। indian team…

Rohit-Sharma-out-of-test-series-against-South-africa-

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) और सभी भारतीय टीम के प्रशंसकों के लिए आज कल का कुछ खास नही जा रहा है। indian team के दो star player Rohit sharma और Virat kohli के बीच लगातार तकरार की खबरें सामने आ रही है जो बेहद ही हैरान करने वाली है। हाल फिलहाल के घटनाक्रम से लग रहा है कि दोनों की खिलाड़ी एक दूसरे की कप्तानी में नही खेलना चाहते है। अब इस पूर्व मसले पर sports minister Anurag Thakur की भी entry हो गयी है। चलिये जानते है क्या बोले अनुराग ठाकुर।

खेल मंत्री Anurag Thakur से मीडिया ने सवाल किया कि दोनों खिलाड़ियों के मनमुटाव पर उनका क्या कहना है तो खेल मंत्री ने जवाब दिया कि, “खेल से बड़ा कोई नहीं, खेल सर्वोत्तम है। किसी खिलाड़ी के बीच में क्या चल रहा है,मैं उसकी जानकारी नहीं दे सकता। यह उनसे संबंधित एसोसिएशन (BCCI) की जिम्मेदारी है ।यही सही होगा कि वह इस पर जानकारी दें।’

आपको बता दे कि BCCI ने अभी तक Rohit और Virat के बीच इस लड़ाई को लेकर कोई बात नही कही है। अब देखना होगा कि इस पूरे मसले पर BCCI का कब तक जवाब आता है।