देहरादून के सचिवालय एथलेटिक्स एंड​ फिटनेस क्लब की खेलकूद प्रतियोगिताएं 21 को

Sports competitions of Secretariat Athletics and Fitness Club, Dehradun on 21st

sachiwalay

देहरादून । देहरादून सचिवालय एथलेटिक्स एंड फिटनेस क्लब की ओर से आगामी 21 दिसंबर शनिवार को तृतीय सचिवालय वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया जाएगा।

sachiwalay

इस कार्यक्रम में विभिन्न वय वर्गो में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।कर्मचारियों की बैठक में इसे अंतिम रूप दिया गया। सचिव ललित जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर—40 ओपन वर्ग, 40 से 50 व 50 से 60 आयु वर्ग के पुरुष महिला अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा भाग लिया जाएगा। प्रतियोगिताए महाराणा प्रताप स्पोर्टस स्टेडियम में पैदल चाल, गोला फैंक,भाला फैंक,चक्का फैंक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।


बताया कि इस कार्यक्रम में सचिवालय के 300 से अधिक(खिलाड़ी) ​अधिकारी कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे। बैठक में वरिष्ठ संरक्षक एनपी रतूड़ी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप चमोला,मगन राणा,राजेन्द्र प्रसाद जोशी आदि मौजूद थे।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….