खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड के सौजन्य एवं उत्तराखण्ड हॉकी संघ, जिला हॉकी संघ, पिथौरागढ़ के समन्वय तथा जिला प्रशासन पिथौरागढ़ के मार्गदर्शन में जिला खेल विभाग, पिथौरागढ़ द्वारा उत्तराखण्ड राज्य गठन की 23वीं वर्षगांठ पर आयोजित 19 वर्ष से कम आयु के बालकों की राज्य स्तरीय आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गयी।
प्रतियोगिता स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून ने चम्पावत की टीम को हराकर अपने नाम की। फाइनल मैच के प्रथम हॉफ में स्पोर्ट्स कॉलेज की ओर से 2 गोल अमन कुमार तथा चम्पावत की ओर से पेनाल्टी कार्नर के जरिये 1 गोल सौम्य बिष्ट ने किया। मध्यान्तर के बाद स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम पूरी तरह हावी रही। इस दौरान वह 4 और गोल करने में सफल रही। जिसमें रोहित ऐरी ने 2, मनीष सिंह कुॅंवर, सूरज कुमार, मनीष ने 1-1 गोल किया। विपक्षी टीम तमाम प्रयासो के बावजूद भी कोई गोल नहीं कर सकी। प्रतियोगिता के निर्णायक संजय असवाल, तेजेन्द्र रावत, सौरभ पटवाल, विकास पन्त, विकाश जोशी थे।इससे पूर्व फाइनल मैच के मुख्य अतिथि एसके शुक्ला, उप जिलाधिकारी, पिथौरागढ़, अति विशिष्ट अतिथि हरि दत्त कापडी अर्जुन अवार्डी एवं विशिष्ट अतिथि वीरेन्द्र शाह ठुलघरिया सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी समिति भाजपा थे।
अतिथियों द्वारा प्रतिभागी टीमों में परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारम्भ किया। समापन अवसर पर कन्या मण्डप स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बैण्ड प्रदर्शन तथा सोरवैली पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने कुमाऊॅनी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 जनपदों व स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून सहित कुल 11 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का संचालन निर्मल किशोर भट्ट, जिला खेल सह समन्वयक, शिक्षा विभाग ने किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रताप सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये तथा प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक आयोजन के लिये सभी का आभार व्यक्त किया।