Almora- खेलकूद प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में जूनियर हाईस्कूल बागपाली व प्राथमिक वर्ग में लक्ष्मी शिक्षा निकेतन दन्या विजेता

अल्मोड़ा। संकुल दन्या में आयोजित संकुल स्तरीय जूनियर वर्ग की खेल कूद प्रतियोगिता में खो-खो (बालक व बालिका वर्ग) में राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली विजेता…

IMG 20220920 WA0011

अल्मोड़ा। संकुल दन्या में आयोजित संकुल स्तरीय जूनियर वर्ग की खेल कूद प्रतियोगिता में खो-खो (बालक व बालिका वर्ग) में राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली विजेता रहा। इसके साथ ही कबड्डी (बालक वर्ग), बालक वर्ग की 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर की दौड़, बालिका वर्ग की 200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता और मानचित्र निर्माण, सुलेख व लम्बी कूद में भी जूनियर बागपाली के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वहीं प्राथमिक वर्ग में खो-खो,कबड्डी (बालक व बलिका) में लक्ष्मी शिक्षा निकेतन विजेता रही। बालक वर्ग 50 मीटर, 400 मीटर, बालिका वर्ग की 50 मीटर, 100 मीटर की दौड़ आदि में भी लक्ष्मी शिक्षा निकेतन प्रथम रहा। इस अवसर पर खेल प्रभारी योगेंद्र रावत,संकुल समन्वयक प्रताप रौतेला, खेल प्रशिक्षक हरीश चौहान, शिक्षक बसन्त पांडे,भूपेष वर्मा, अजय वर्मा, तारा वर्मा आदि सैकड़ों बच्चे व शिक्षक उपस्थित रहे।