छीनीगोठ मे घर घर जाकर स्वच्छता की अलख जगाई)
(ग्रामीणो ने घरों को स्वच्छ रखने की शपथ ली)
टनकपुर सहयोगी
स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत राजकीय उच्चतर माद्यमिक विद्यालय छीनीगोठ प्रधानाचार्य छोटे लाल वर्मा और शिक्षक त्रिलोचन जोशी ने छीनीगोठ क्षेत्र मे घर-घर जाकर शपथ पत्र भरवाये और स्वच्छता की ग्रामीणों से स्वच्छता की प्रतिज्ञा करवाई।गांव का भ्रमण कर लोगों को पालीथीन के दुष्प्रभावों के बारे मे बताया और सिंगल यूज़ प्लास्टिक को एकत्र कर कबाड़ वाले को बेचने का आह्वान किया।उन्होने लोगों को बाजार से समान लाने के लिये कपड़े का थैला ले जाने की आदत विकसित करने के लिये कहा।प्लास्टिक के कचरे को जलाने से घातक रसायन निकलते है ये रसायन वायू प्रदूषण फैलाते है।इसको नष्ट करने के लिये जलाने की प्रक्रिया बहुत खतरनाक साबित हो रही है।शिक्षक त्रिलोचन जोशी ने सेवित क्षेत्र के घर-घर जाकर सपथ पत्र भरवाये और स्वच्छता की ग्रामीणों से स्वच्छता की प्रतिज्ञा करवाई।ग्रामीणों ने प्लास्टिक का उपयोग ना करने,पानी को बर्बाद न करने ,कूडे का निस्तारण करने की शपथ गृहण की।स्वच्छता की सपथ लेने वालों मे संजय कालोनी,अम्बादत,हयात सिंह,प्रकाश चन्द्र,सुरेश सिंह,मंजू देवी,रेखा देवी,माधवी देवी, शान्ती देवी,हीरा देवी,बबिता,अन्जली,मीना देवी,राजेन्द्र सिंह आदि लोग थे।