तेज रफ्तार तीन बाइक सवार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराए , तीनो गंभीर रूप से घायल

नैनीताल की माल रोड में तेज रफ्तार ट्रिपल सवार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकरा गई ।हादसे में बाइक सवार तीनों युवक…

IMG 20231014 164920

नैनीताल की माल रोड में तेज रफ्तार ट्रिपल सवार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकरा गई ।हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगोंकी मदद से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार केबाद सभी को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।

बता दें कि गुरुवार देर रात पल्सर बाइक में सवार नैनीताल निवासी 38वर्षीय संदीप कुमार समेत 28 वर्षीय सूरज और 25 वर्षीय सुमित मल्लीताल सेतल्लीताल की तरफ जा रहे थे। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइकअनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकरा गई । इस दौरान माल रोड में घूमरहे पर्यटक बाल-बाल बच गए जबकि बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायलहो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल राजकीय बी.डी. पांडे जिलाअस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सिर में अधिक चोटें होनेके कारण डॉक्टरों ने तीनों युवकों को हल्द्वानी रेफर कर दिया। जिलाअस्पताल के चिकित्सक डॉ. हाशिम अंसारी ने बताया कि हादसे में और सूरज कोअधिक चोटें आई हैं।