shishu-mandir

बड़ी खबर- उत्तराखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार(speed) संख्या पहुची 244, रुद्रप्रयाग भी नहीं रहा अछूता पढ़ें पूरी खबर

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
Screenshot-5

new-modern
gyan-vigyan

उत्तरा न्यूज : 23 मई 2020- उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार (speed)पकड़ ली है. एक ही दिन में 92 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. सुबह की रिपोर्ट में 20 पाँजीटिव थे तो दोपहरबाद 72 नए मामले आए.

नैनीताल में 55 रिपोर्ट पाँजीटिव निकले हैं. रुद्रप्रयाग जिले का खाता भी तीन पाँजीटिव मरीजों के साथ खुला है.
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 72 कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए हैं, यह सभी रिपोर्ट तीन बजे के बाद की जांच रिपोर्ट्स के आधार पर है.

बुलेटिन के मुताबिक पाँजीटिव मरीजों में 55 केस नैनीताल के हैं.
जानकारी के अनुसार नैनीताल के सभी केस मुंबई से आये प्रवासियों में पाए गए हैं.

IMG 20200523 WA0064

इसके बाद उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 244 पहुंच गई है.

आज देहरादून में 8 मरीज डिटेक्ट हुए वही रुद्रप्रयाग में 3 कोरोना के मामले सामने आए हैं.

ये आंकड़ा प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के शाम को जारी किए गए कोरोना बुलेटिन में बताया गया है. इस से पहले दोपहर में जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में 20 नए मामले सामने आए थे.
यानी एक दिन में 92 नए मामले सामने आए हैं। ये एक दिन में मिले सबसे अधिक मामले हैं.

यहां देखें सुबह का बुलेटिन

IMG 20200523 WA0017