Speech competition organized to commemorate the birth anniversary of Heller Keller, school children participated enthusiastically
अल्मोड़ा, राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ अल्मोड़ा में आज द्वारा नगर पालिका सभागार में पिछले वर्ष की भांति स्थानीय विद्यालय के बच्चों की हेलेन केलर जयंती से पूर्व मनाई जाने वाली भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
भाषण प्रतियोगिता में महर्षि विद्या मंदिर, शिशु मंदिर, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल,मानस पब्लिक स्कूल, विवेकानंद विद्या मंदिर , विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर आदि विद्यालयों के बच्चो ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में मानस पब्लिक स्कूल के प्रतीक बिष्ट और नमन त्रिपाठी प्रथम, अवनि बिष्ट द्वितीय तथा इसिका जोशी बालिका विद्या मंदिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में भूमिका भाकुनी तथा प्रियांशी जोशी ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल से प्रथम, महर्षि विद्या मंदिर की श्रेया बिष्ट द्वितीय तथा महिमा साह विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर तृतीय स्थान पर रहे।
भाषण प्रतियोगिता का विषय हेलेन केलर का वर्तमान परिप्रेक्ष्य में योगदान था कार्यक्रम का संयोजक डॉ कर्नल ऊषा बोरा, अध्यक्षता महेन्द्र सिंह अधिकारी मुख्य अतिथि हेम चन्द्र जोशी द्वारा किया गया, जबकि संचालन दयाकृष्ण काण्डपाल ने किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक शंकर दत भट्ट, रुप सिंह बिष्ट, त्रिलोक सिंह कडाकोटी, मोहन बन गोस्वामी थे ।
इस अवसर पर प्रताप सिंह सत्याल, डॉ. जेसी दुर्गापाल, पुष्पा कैड़ा, ग्रीन फील्ड की बीना देवी मनोज सनवाल, मानस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कमल बिष्ट, अध्यापिका मंजू बिष्ट, आनन्द सिंह बिष्ट, यशपाल भट्ट, निशांत अग्रवाल, योगेश बोरा तथा राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ से चन्द्र मणी भट्ट, स्वाति तिवारी, रेशमा परवीन, हेमा डालाकोटी, भुवन जोशी आदि उपस्थित थे। दोनों वर्गों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 27 जून को मुख्य अतिथि के सम्मुख स्वर्गीय कर्नल केएस बोरा की स्मृति में प्रमाण पत्र सहित पुरस्कृत किया जायेगा