अल्मोड़ा में प्रकाश इलैक्ट्रानिक्स की स्पेशल स्कीम : जानिये क्या है खास

अल्मोड़ा। स्वतंत्रता दिवस,राखी के मौके पर नगर के जाने माने इलैट्रानिक्स शोरूम प्रकाश इलैक्ट्रानिक्स नई स्कीम लेकर आया है। यह सभी स्कीम पुरानी स्कीम के…

offer

अल्मोड़ा। स्वतंत्रता दिवस,राखी के मौके पर नगर के जाने माने इलैट्रानिक्स शोरूम प्रकाश इलैक्ट्रानिक्स नई स्कीम लेकर आया है। यह सभी स्कीम पुरानी स्कीम के साथ दी जा रही है। प्रकाश इलैक्ट्रानिक्स के प्रोपेराइटर प्रकाश रावत ने बताया कि बजाज फाइनेंस की स्कीम के तहत चल रहा आफर वर्तमान में भी जारी है जिसमे केवल 499 रूपये में एलईडी मिल रहा है। शेष रकम आसान किश्तों में बैंक खाते के माध्यम से अपने अपने आप कट जायेगी। इसके अलावा कश्मीर में धारा 370 हटाने की खुशी में प्रकाश इलैक्ट्रानिक्स ने कैश ईएमआई का विकल्प भी शुरू किया है। इसमे आसान किश्तों में एलईडी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन अपने घर ले जा सकते है। हर प्रोडक्ट की खरीद पर एश्योर्ड गिफ्ट, स्क्रेच कार्ड भी दिया जा रहा है। स्क्रेच कार्ड में मिली छूट को हाथों हाथ प्रोडक्ट की कीमत से घटा लिया जायेगा। इसके अलावा लकी ड्रा का कूपन भी साथ में दिया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिये 9837622884 नंबर पर संपर्क कर पूरी जानकारी ली जा सकती है।

https://uttranews.com/2019/06/26/heres-getting-499-rupees-at-led-tv-in-almora/