अल्मोड़ा में विशेष गेस्ट्रो एवं लीवर रोग शिविर 24 को

Special gastro and liver disease camp in Almora on 24th अल्मोड़ा, अल्मोड़ा के मेडिकल हॉल में आगामी 24 सितंबर 2023 को गेस्ट्रो और लीवर रोग…

gastro and liver disease camp

Special gastro and liver disease camp in Almora on 24th


अल्मोड़ा, अल्मोड़ा के मेडिकल हॉल में आगामी 24 सितंबर 2023 को गेस्ट्रो और लीवर रोग का विशेष ​शिविर(gastro and liver disease camp) लगाया जायेगा। सुपरस्पेलिस्ट डा. सचिन चक्रवर्ती इस शिविर में रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।
आयोजको ने बताया कि शिविर में पेट और लीवर के गंभीर रोगियों का परीक्षण कर उन्हें उचित चिकित्सा सलाह दी जायेगी।शिविर प्रात: 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर 7668978387 पर संपर्क किया जा सकता है।