shishu-mandir

बोलो एप निखारेगा छात्रों का बौद्धिक क्षमता, कार्यशाला में दी गई जानकारी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

भिकियासैंण से वरिष्ठ सहयोगी की रिर्पोट| गूगल इंडिया व टाटा ट्रस्ट अब 6 से 10 आयु वर्ग के छात्रों को ‘बोलो एप’ के माध्यम से उनकी बौद्धिक क्षमता के विस्तार करने में मददगार होगा|इसके लिये इस कार्य से जुड़े गूगल वर्करों की ब्लाक स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी|
मेहरा भवन में सृष्टि संस्था द्वारा आयोजित कार्यशाला में कक्षा एक से पांच तक पढ़ने वाले बच्चों या 6 10 आयु वर्ग के बच्चों को ‘गूगल बोले एप’ के द्वारा बच्चों को पढाई में रूचि व बौद्धिक शक्ति में विस्तार के उद्देश्य बताते हुये संस्था के जिला समन्वयक मदनसिंह ने वर्करों को ‘बोलो एप डाउनलोड मोबाइल में कर एप की संचालन की विधि व स्कूलों में वर्करों द्वारा दिये जाने वाले ज्ञान से संबंधित जानकारी का प्रशिक्षण दिया|इस दौरान ब्लाक समन्वयक सुनील बिष्ट, सरस्वती मेहरा, दयमंती अधिकारी,रेखा बिष्ट, गीता आदि मौजूद रहे|

new-modern
gyan-vigyan