वाराणसी। इन दिनों पूरा देश महंगाई, बेरोजगारी से प्रभावित हैं। लोग अपने अपने तरीके से महंगाई पर काबू करने के लिए सरकार से अपील कर रहे हैं। इसी बीच वाराणसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने घर पर लाउडस्पीकर लगाकर महंगाई को लेकर चर्चित गाना ‘सखी सैंया तो खूबै कमात हैं, महंगाई डायन खाए जात है’, बजाकर अपनी बात रखी है।
यह अजीबोगरीब विरोध प्रदर्शन वाराणसी के लक्सा क्षेत्र के मिसिर पोखरा इलाके में सपा नेता रविकांत विश्वकर्मा के घर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया है। उनका कहना है कि वह ऐसा करके लोगों को असल मुद्दों को लेकर जागरूक कर रहे हैं।
बताते चलें कि 2014 के चुनाव में बीजेपी ने तत्कालीन यूपीए सरकार के खिलाफ इस फिल्मी गाने का खूब इस्तेमाल किया था।