South dosa test will be held in this dosa corner of Almora
अल्मोड़ा, 01जनवरी 2021– अल्मोड़ा में दक्षिण भारत के पारंपरिक स्वाद को सहेजे डोसा कार्नर (dosa corner)की शुरुआत हो गई है । अल्मोड़ा के रघुनाथ सिटी माँल में यह प्रतिष्ठान खोला गया है।
इस प्रतिष्ठान में दक्षिण भारतीय व्यंजनों का लुत्फ लोग उठा सकते हैं। प्रतिष्ठान का उद्घाटन देवेन्द्र अग्निहोत्री व रवि बर्थवाल ने किया।
Accident- थर्टी फर्स्ट का जश्न मातम में हुआ तब्दील, युवक और युवती की मौत
प्रतिष्ठान के स्वामी देवेन्द्रअग्निहोत्री ने बताया कि यह फूड कार्नर दक्षिण भारतीय वंयंजनों की रेंज से भरपूर है।
जहां रियायती कीमतों में दक्षिण भारतीय व्यंजनों का स्वाद लिया जा सकता है। इस मौके पर नगर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ताजा तरीन वीडीओ अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें