साउथ एशियन रीजनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2018 की टीम चैपिंयनशिप में भारत को टीम स्पर्धा में स्वर्ण

उत्तराखंड के ध्रुव रावत रहे भारतीय विजेता टीम का हिस्सा स्पोर्टस डेस्क उत्तरा न्यूज नेपाल में दिनांक 27 से 29 नवम्बर तक आयोजित साउथ एशियन…

उत्तराखंड के ध्रुव रावत रहे भारतीय विजेता टीम का हिस्सा

स्पोर्टस डेस्क उत्तरा न्यूज

नेपाल में दिनांक 27 से 29 नवम्बर तक आयोजित साउथ एशियन रीजनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के अंडर 21 वर्ग में भारतीय बैडमिंटन टीम ने स्वर्ण पदक जीता है। टीम स्पर्धा के बाद एकल स्पर्धा शुक्रवार से शुरू हो रही है।

भारत ने अपने ग्रुप में पहले बांग्लादेश को 5-0 व श्रीलंका को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल मैच में भारत ने नेपाल को 3-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा नेपाल, बांग्लादेश ,श्री लंका व मालदीव की टीमों ने भाग लिया था।
भारत की इस जीत में अल्मोड़ा उत्तराखंड के ध्रुव रावत टीम चैंपियनशिप में एकल व युगल खेलकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ध्रुव रावत व भारतीय टीम की उपलब्धि पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ श्रीमती अलकनंदा अशोक, उपाध्यक्ष बीएस मनकोटी सहित सभी खेल प्रेमियों ने ध्रुव रावत व उनके माता पिता, उनके कोच श्री डी के सेन को बधाई दी है।