T20 विश्व कप 2024 का 21वां मुकाबला आज साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आज टकराने वाली दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीत चुकी हैं और दोनों टीमें अपना लय बरकरार रखना चाहेंगे। जहाँ साउथ अफ्रीका ने इसी मैदान पर नीदरलैंड को 4 विकेट से हराया था, जबकि बांग्लादेश ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराया था।
बता दें, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम टी20 विश्व कप में ग्रुप डी का हिस्सा हैं। साउथ अफ्रीका 2 मैचों में 2 जीत के साथ ग्रुप डी में शीर्ष पर है जबकि बांग्लादेश 2 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। यह ग्रुप डी का पांचवां मैच होगा और इस मैच के बाद ग्रुप डी की अंक तालिका पर असर पड़ने की उम्मीद है। दोनों टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। क्योंकि अगर यह मुकाबला साउथ अफ्रीका जीतता है तो वह अपने ग्रुप में शीर्ष पर बना रहेगा। वहीं बांग्लादेश को यह मैच जीतकर सुपर-8 में अपनी जगह पक्की करने की ओर कदम बढ़ाना चाहेगी।