यूजीसी नेट परीक्षा में सोर वैली की संध्या 72वें स्थान पर,लोगों ने दी बधाईयां

पिथौरागढ़। सोर वैली पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा संध्या बोरा ने यूजीसी नेट परीक्षा 99.79 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। ऑल इंडिया रैंकिंग…

Sour Valley's Sandhya ranks 72nd in UGC NET exam, people congratulate

पिथौरागढ़। सोर वैली पब्लिक स्कूल की पूर्व छात्रा संध्या बोरा ने यूजीसी नेट परीक्षा 99.79 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। ऑल इंडिया रैंकिंग में 72वें स्थान पर रही संध्या का जूनियर रिसर्च फैलाशिप में जीव विज्ञान विषय से चयन हुआ है।


संध्या बोरा ने नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवी तक की पढ़ाई सोर वैली पब्लिक स्कूल से ही प्राप्त की है। उनकी इस सफलता पर विद्यालय की निदेशक डॉ. उमा पाठक, प्रधानाचार्य व समस्त स्टॉफ ने खुशी जताते हुए संध्या के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।