शौकियाथल में शुरू हुई क्रिकेट प्रतियोगिता, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष ने किया उद्घाटन

अल्मोड़ा:- विकासखंड धौलादेवी के शोकियाथल में स्वर्गीय रामचंद्र भट्ट मेमोरियल टूर्नामेंट शुरू हो गया है।टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच थिकलना व् आरतोला के बीच खेला गया…

IMG 20190111 WA0012
IMG 20190111 WA0012
photo -uttranews

अल्मोड़ा:- विकासखंड धौलादेवी के शोकियाथल में स्वर्गीय रामचंद्र भट्ट मेमोरियल टूर्नामेंट शुरू हो गया है।टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच थिकलना व् आरतोला के बीच खेला गया जिसमें आरतोला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 87 रन बनाये, जवाब में उतरी थिकलना की टीम ने 3 विकेट खोकर 12 ओवर में ही मैच जीत लिया।मेंन आफ दी मैच का पुरस्कार दीवान सिंह रहे।इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा ने किया ।इस अवसर पर टूर्नामेंट के संयोजक कुंदन सिंह,मोहन सिंगवाल,गौरी शंकर,हीरा राम,राजेंद्र गैड़ा, महेश राम,सुन्दर बिष्ट,गोपाल गैड़ा, गणेश सिंह,नंदन नेगी,केशर सिंह,रूप सिंह,उर्बादत्त पांडे,गोपाल दत्त आदि मौजूद रहे।

IMG 20190111 WA0016