Sonu Sood WhatsApp: सोनू सूद का व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक हो गया है जिसकी जानकारी उन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर करके ट्विटर पर दी है। सोनू सूद का कहना है कि लोग व्हाट्सएप्प के जरिए उनके पास मदद मांगते थे।
Sonu Sood News: बॉलीवुड के एक्टर सोनू सूद अपनी फिल्मों के साथ-साथ लोगों की मदद करने को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं लेकिन इस बार एक्टर अपनी नई फिल्म या लोगों की मदद के लिए नहीं बल्कि व्हाट्सएप की वजह से लाइमलाइट का हिस्सा बन गए हैं। सोनू सूद ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्वीटर) पर एक पोस्ट किया है, जहां एक्टर ने बताया कि उनका व्हॉट्सएप अकाउंट ब्लॉक हो गया है। सोनू सूद ने 36 घंटे से ज्यादा व्हॉट्सएप बंद होने पर निराशा जताई है और कहा है कि लोग व्हॉट्सएप के माध्यम से उनके पास मदद के लिए पहुंचते हैं।
सोनू सूद का व्हॉट्सएप अकाउंट ब्लॉक
सोनू सूद ने अपने व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक होने की जानकारी देने के लिए एक ट्वीट किया, जहां उन्होंने लिखा – @व्हॉट्सएप अभी भी मेरा अकाउंट काम नहीं कर रहा है। दोस्तों जागने का समय आ गया है। 36 घंटे से ज्यादा हो गए हैं। जल्द ही सीधे मेरे अकाउंट पर मैसेज भेजें। सैंकड़ों जरुरतमंद लोग मदद के लिए पहुंचने की कोशिश कर रहे होंगे। कृपया अपना योगदान दें’। सोनू सूद पहले भी व्हॉट्सएप को लेकर एक ट्वीट कर चुके हैं, जहां एक्टर ने लिखा था- मेरा नंबर व्हॉटसएप पर काम नहीं करता है। मुझे कई बार प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा है. मुझे लगता है कि आप लोगों के लिए अपनी सेवाओं को सही करने का समय आ गया है।
व्हॉट्सएप के जरिए लोग मांगते हैं मदद
सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर उन लोगों की व्हाट्सएप चैट भी शेयर की थी जो उनसे मदद मांगने के लिए पहुंचे थे। आपको बता दे की साल 2020 में कोरोना काल के समय सोनू सूद ने लोगों की बहुत मदद की थी। वहीं अगर इनके वर्कफ्रंट की बात की जाए तो एक्टर अगली फिल्म फतेह में नजर आने वाले हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिस होंगी। फिल्म फतेह का निर्देशन सोनू सूद ही करने वाले हैं। फतेह से सोनू सूद बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं।