एक बार फिर मसीहा साबित हुए sonu sood , एयरपोर्ट में एक यात्री की बचाई जान

बालीवुड अभिनेता sonu sood एक बार फिर मसीहा साबित हुए जब उन्होने जहाज पर सवार एक यात्री की जान बचायी। दरअसल sonu sood, हाल ही…

Sonu Sood proved to be the messiah once again saved the life of a passenger at the airport

बालीवुड अभिनेता sonu sood एक बार फिर मसीहा साबित हुए जब उन्होने जहाज पर सवार एक यात्री की जान बचायी।


दरअसल sonu sood, हाल ही में दुबई से वापस यात्रा कर रहे थे और इमिग्रेशन काउंटर पर एक अप्रत्याशित स्थिति उत्पन्न हो गई। सोनू सूद ने उस अप्रत्याशित परिस्थिति में धैर्य से काम लेते हुए एक व्यक्ति की जान बचाई।


sonu sood
एयरपोर्ट में इमिग्रेशन काउंटर पर थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। वही चंद सेकेंड में ही एक अधेड़ व्यक्ति अपने होश खो बैठा और मौके पर ही बेहोश हो गया। सोनू सूद ने उस व्यक्ति के सिर को सहारा देने के साथ ही तुरंत कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) देना शुरू किया। कुछ मिनटों के बाद, उस व्यक्ति ने अपनी सांस ली और आम जनता के साथ-साथ इमिग्रेशन अधिकारियों ने अभिनेता की सराहना की। शख्स ने जान बचाने के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया।


काम के मोर्चे पर, अभिनेता सोनू सूद आगामी एक्शन थ्रिलर फतेह में अपने होम प्रोडक्शन में दिखाई देंगे। वैभव मिश्रा के निर्देशन में बनी पहली फिल्म फतेह एक सच्ची कहानी पर आधारित है। अभिनेता कभी न देखे गए अवतार में होंगे। फिल्म के 2023 के मध्य में रिलीज होने की संभावना है।