नृसिंह कल्याण समिति के महिला होलिकोत्सव में बिखरे उत्साह के फाग

Songs of enthusiasm scattered in the women’s Holikotsav of Narasimha Kalyan Samiti अल्मोड़ा,17 मार्च 2024- नृसिह कल्याण समिति वर्मा हाँल 17 नृसिंह बाड़ी अल्मोड़ा में…

Songs of enthusiasm scattered in the women’s Holikotsav of Narasimha Kalyan Samiti

अल्मोड़ा,17 मार्च 2024- नृसिह कल्याण समिति वर्मा हाँल 17 नृसिंह बाड़ी अल्मोड़ा में समिति द्वारा समाज में समरूपता एवं सौहार्द बनाये रखने हेतु समाज के सभी कार्गो की महिलाओं हेतु महिला होली का आयोजन किया गया।

महिला होली में सभी और की महिला होल्यारों ने बड़-चढ़ कर भागीदारी की । यही नहीं किन्नर समाज की महिला करो की टीम द्वारा भी होलिकोत्सव में भागीदारी की गयी।

सभी महिला मलियारों द्वारा होली गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किये होली गीतो एवं नृत्य व स्वांग प्रदर्शन से होली महोत्सव में चार चाँद लगा दिये सभी महिला होलियार होलीकोत्सव में होली के उत्साह में लबरेज दिखाई दिये ।
इस मौके पर, सुशीला, रेनू छिम्वाल,हेमा जोशी,
कलावती वर्मा, हेमा काण्ड‌पाल, सरस्वती आर्या, पूजा, रीना वर्मा, नेहा नेगी, मंजू वर्मा, शोभा नगरकोटी, बसंती वर्मा आदि मौजूद थे।