सोनभद्र पुलिस ने किया खुलासा अवैध संबंध के चलते युवक की हुई थी हत्या

जिले के सिलथरी गांव में हुई युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है। अवैध संबंधों के चलते युवक की रस्सी से गला घोटकर…

Sonbhadra police revealed that the young man was murdered due to an illicit relationship

जिले के सिलथरी गांव में हुई युवक की हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है। अवैध संबंधों के चलते युवक की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी गई थी। युवक का नाम अरविंद चौहान बताया जा रहा है।

पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले बहू और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मृतक का गांव की ही आरोपी महिला उषा देवी से अवैध संबंध था। बाद में आरोपी महिला मृतक अरविंद चौहान का विरोध करने लगी थी लेकिन मना करने के बाद भी मृतक अरविंद चौहान आरोपी महिला से मिलने पहुंच जाता था।

इसके बाद आरोपी महिला और उसके ससुर ने उसका गला घोटकर हत्या कर दी और उसका शव नहर में फेंक दिया। वहीं पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त नायलॉन की रस्सी भी बरामद कर ली है।