नशे में हैवान बना बेटा ! मां मांगती रहीं जिंदगी की भीख, लेकिन बेटे ने सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उतार दिया मौत के घाट

कहते इस दुनिया में मां से बढ़कर कोई नहीं होता, लेकिन यहां तो एक बेटे ने ही नशे में अपनी की निर्मम हत्या कर दी।…

n59850667817125849775331a9e067458f08bdcf7a2f1cadbb7fe8511330cadb990c43176bf8cf8f5be58fd

कहते इस दुनिया में मां से बढ़कर कोई नहीं होता, लेकिन यहां तो एक बेटे ने ही नशे में अपनी की निर्मम हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार नशे के आदी पुत्र खेदू भुईयां अपनी मां पाचो देवी (54) पत्नी स्व. लोटन भुईयां निवासी ग्राम पांडेपुरा थाना पाटन पूरा जिला पलामू झारखंड की निर्मम हत्या कर फरार हो गया। मां अपने बेटे के आगे जिंदगी की भीख मांगकर गिड़गिड़ाती रही, लेकिन नशे में बना हैवान बेटा पिघला नहीं और लगातार मां के सिर पर वार करता रहा। जिससे उसकी मौत हो गई। पड़ोसियों ने इसकी सूचना डायल 112 के माध्यम से पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची,और मामले की जांच में जुट गई। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।