फरीदाबाद के सेक्टर 87 की रॉयल हिल सोसाइटी में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 67 वर्षीय बुजुर्ग कुबेरनाथ शर्मा ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वे अपने बेटे और बहू की प्रताड़ना से तंग आ चुके थे। घटना 22 फरवरी की है, जब उन्होंने सोसायटी की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी।
पुलिस को इस घटना की सूचना एक निजी अस्पताल से मिली थी, जहां उन्हें गंभीर हालत में ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
4 मार्च को जब पुलिस ने मृतक के कमरे की तलाशी ली, तो उन्हें एक डायरी मिली, जिसमें कुबेरनाथ शर्मा का सुसाइड नोट था। इस नोट में लिखा था कि वे खुद ही आत्महत्या कर रहे हैं और किसी ने उन्हें धक्का नहीं दिया। उन्होंने लिखा कि बेटे और बहू ने उन्हें चप्पलों से पीटा, जिससे तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया। सुसाइड नोट में यह भी लिखा था कि घर का सीसीटीवी कैमरा इस बात का सबूत है।
सुसाइड नोट मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के बेटे और बहू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी संग्राम सिंह ने बताया कि पुलिस अब सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की जांच कर रही है, ताकि यह पुष्टि हो सके कि यह नोट वास्तव में कुबेरनाथ शर्मा ने ही लिखा था। फिलहाल मामले की गहराई से जांच जारी है और बेटे-बहू के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।