ब्रेकिंग- शाबाश बिटिया यूपीएससी में फिर अल्मोड़ा का दबदबा, सौम्या गुरुरानी ने दूसरी बार पास की भारतीय सिविल सेवा की परीक्षा, आईएएस में 30 वीं रैकिंग

[hit_count] अल्मोड़ा :- अल्मोड़ा की सौम्या गुरुरानी ने एक बार नगर, प्रदेश व देश में अल्मोड़ा की मेधा को राष्ट्रीय फलक तक पहुंचा दिया है,…

IMG 20190405 201926

[hit_count]

अल्मोड़ा :- अल्मोड़ा की सौम्या गुरुरानी ने एक बार नगर, प्रदेश व देश में अल्मोड़ा की मेधा को राष्ट्रीय फलक तक पहुंचा दिया है, यूपीएससी की परीक्षा में उन्होंने 30वीं रैंक हासिल की है | वह 2017 में भी आइएएस में 148 वी रैंक प्राप्त कर चुकी हैं, वह अभी आइपीएस की ट्रेनिंग में हैं, यही नहीं मेधावी सौम्या 2017 में ही उत्तराखंड की पीसीएस टॉपर रही थी| नगर खुशी का माहौल है |
नगर के गुरुरानीखोला निवासी सौम्या के पिता नवीन चन्द्र गुरुरानी बैंक अधिकारी रहे हैं जबकि माता नमिता गुरुरानी राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेहला में प्रधानाध्यापिका हैं, परीक्षा परिणाम की सूचना मिलते ही नगर व उनके परिचितों में खुशी की लहर छा गई, ताउजी रमेश गुरुरानी, भाई गौतम गुरुरानी, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, पूर्व सभासद हेम तिवारी, कैलाश गुरुरानी सहित कई लोगों ने हर्ष जताया है
|

उम्मीदवार अपना रिजल्ट www.upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इस परीक्षा में कनिष्क कटारिया ने यूपीएससी परीक्षा 2018 में टॉप किया है। सफल हुए उम्मीदवारों के लिए पर्सनल इंटरव्यू की परीक्षा 4 फरवरी 2019 से शुरू की गई थी। आइएएस   के लिए 180, आइएफएस के लिए 30, आइपीएस के लिए 150, सेंट्रेल सर्विसेज ग्रु ए के लिए 384 और ग्रुप बी सेवाओं के लिए 68 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।

फाइनल मेरिट सितंबर-अक्टूबर, 2018 में आयोजित मुख्य परीक्षा और फरवरी-मार्च, 2019 में आयोजित इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर जारी की गई|  इस बार कुल 759 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इनमें जनरल कैटेगरी के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 उम्मीदवार शामिल हैं। 

ये हैं 20 टॉपरों की लिस्ट

  1. कनिष्क कटारिया
  2. अकशत जैन
  3. जुनैद अहमद
  4. श्रेयांश कुमत
  5. श्रृष्टी जयंत देशमख
  6. शुभंम गुप्ता
  7. करनाती वरुण रेड्डी
  8. वैशाली सिंह
  9. गुंजन द्विवेदी
  10. तनमय वशिष्ठ
  11. पूज्य प्रियदर्शनी
  12. नमरता जैन
  13. वरनीत नेगी
  14. अंकिता चौधरी
  15. अतिराग चप्लौत

16.डीटी अंकुश

  1. राहुल शन्नप्पा सैनकानूर
  2. रिशिता गुप्ता
  3. हरप्रीत सिंह
  4. चित्रा मिश्रा

यहां देखें टाप 30 लिस्ट

IMG 20190405 202908