अल्मोड़ा की सौम्या ने इग्लेंड तक पहुंचाई कुमाऊंनी संस्कृति की पहचान, कुमांऊनी आभूषणों को किया प्रद​र्शित

डेस्क— इंग्लैंड में कलर टीवी द्वारा आयोजित मिसेज यू के प्रतियोगिता के फाइनल चरण में विगत दिवस अल्मोड़ा रानीधारा की मूल निवासी सौम्या पन्त ने…

डेस्क— इंग्लैंड में कलर टीवी द्वारा आयोजित मिसेज यू के प्रतियोगिता के फाइनल चरण में विगत दिवस अल्मोड़ा रानीधारा की मूल निवासी सौम्या पन्त ने प्रतियोगिता के रैम्प में कुमाऊँनी पारम्परिक परिधानों एवं आभूषणों चोली, घाघरा, पिछौडा़, नथ, गलोबन्द, मांग टीका, पौंहची आदि को पहनकर अपना प्रदर्शन कर कुमाऊँनी संस्कृति एंव परिधानों की छाप छोड़कर शानदार प्रदर्शन किया ।
गौरतलब हैं। कि अल्मोड़ा रानीधारा के विवेकानन्द पर्वतीय अनुसंधान शाला से सेवानिवृत्त वैज्ञानिक डा.सुबोध कुमार पन्त की पुत्री सौम्या पन्त पिछले 10 वर्षों से लंदन में रहती हैं। और एक प्रतिष्ठित कम्पनी में एचआर डिपार्टमेंट में ग्लोबल हेड पद पर कार्यरत हैं। विगत जनवरी माह में सौम्या पन्त ने कलर टीवी के मिसेज इंडिया यू के प्रतियोगिता में उन्होने 30 फाइनल प्रतियोगियों के बीच जगह बनाई है। प्रतियोगिता का फाइनल चरण चल रहा है। विभिन्न स्पर्धा के बाद अप्रॆल के प्रथम पखवाडे़ में विजेता की घोषणा की जायेगी।