सोमेश्वर- ताकुला विकासखंड की नवनिर्वाचित महिला प्रधान व वार्ड सदस्यों का स्वागत समारोह का आयोजन हुआ।
ज्ञानोदय विद्यालय में द हंगर प्रोजेक्ट के अंतर्गत संजीवनी संस्था द्वारा आयोजित समारोह में क्षेत्र के 50 ग्रामसभाओं की 200 प्रतिनिधियों ने भागीदारी की. समारोह में प्रेरणा गीत और बैच लगाकर पंच व प्रधानों का स्वागत किया गया.
इस मौके पर मुख्य अतिथि द हंगर प्रोजेक्ट की कुमाऊँ संयोजिका कमला भट्ट ने कहा कि निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को सर्वप्रथम अपने पद का अहसास होना आवश्यक है.
संजीवनी संस्था के सचिव महेश घुगुतियाल ने कहा कि संस्था प्रयास है कि पंचायतों में महिलाएं सशक्त हों और पूरी मजबूती से जानकारी व जिम्मेदारी के साथ अपने गांव के विकास में भागीदारी कर सकें.
समारोह को कमल भट्ट, महेश घुगुटिया, सुरेश बोरा, बसंत पांडेय और सामाजिक कार्यकर्ता तुलसी बोरा, दया देवी, हेमलता देवी, नवनिर्वाचित महिला पंचायत प्रतिनिधि कौशल्या बिष्ट, भगवती देवी, कविता राणा, कुमारी हेमा नेगी, विमला गोस्वामी, लीला पाटनी, उमा गोस्वामी, अनिता दोसाद सहित दर्जन भर प्रधान व वार्ड सदस्य ने संबोधित किया। संचालन पुष्पा बोरा ने किया।