Someshwar – Vehicle collapsed in here, driver dies
सोमेश्वर, 17 जनवरी 2021- सोमेश्वर (Someshwar)के समीप रनमन में एक कैंटर सड़क से नीचे छिटक कर ऩदी में गिर गया।
इस दर्दनाक हादसे में चालक की मौत हो गई।
घटना देर रात या शनिवार तड़के की बताई जा रही है ।
Munsyari news- हिमनगरी के तीन गांव अब जगमगाएंगे सोलर लाइट से
सड़क किनारे बने निशानों को देख मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को शक हुआ। और लोगों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया और नदी से शव बरामद किया उसके पास मिले दस्तावेज में भुवन गोस्वामी निवासी बिंदुखत्ता नाम से शव की पुष्टि हुई जिसकी तस्दीक वाहन चालकों ने की ।
मृतक वाहन चालक बताया जा रहा है। पुलिस परिचालक या अन्य सहयात्री की संभावना को देखते हुए खोजबीन कर रही है।
वाहन (कैंटर)का नंबर uk -04 cb-5598 बताया जा रहा है जो सोमेश्वर से अल्मोडा की तरफ आ रहा था,घटना रनमन(Someshwar) के समीप दिरौडी माता मन्दिर के पास हुई, वाहन अनियंत्रित होकर कोसी नदी में गिर गया। थानाध्यक्ष Someshwar राजेन्द्र बिष्ट ने बताया कि इस सड़क दुर्घटना में चालक की मौत हुई है।
उत्तरा न्यूज के वीडियो समाचारों के लिए इस लिंक को क्लिक करें