बड़ी खबर- ताकुला के डोटियाल गांव से लापता व्यक्ति का शव बरामद

सोमेश्वर। एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार सोमेश्वर पुलिस ने अल्मोड़ा के ताकुला के डोटियाल गांव से लापता व्यक्ति का शव बरामद…

Uttarakhand- The letters of purchase of Dharamshalas disappeared from the City Magistrate's office

सोमेश्वर। एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार सोमेश्वर पुलिस ने अल्मोड़ा के ताकुला के डोटियाल गांव से लापता व्यक्ति का शव बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने डूंगर सिंह पुत्र रतन सिंह (55 वर्ष) निवासी डोटियाल गांव ताकुला का शव गणानाथ के जंगल से बरामद किया गया है। गणनाथ बागेश्वर सीमा के जंगल में सडक से लगभग एक किमी नीचे खाई में उनका क्षत विक्षत शव मिला जिसे सोमेश्वर पुलिस ने खाई से बाहर निकाला।

थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी अनुसार पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है तथा शव पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेजा गया है। बताया जा रहा है कि डूंगर सिंह बीते 07 नवंबर से घर नहीं पहुंचे थे। जंगली जानवरों ने उनके शरीर को क्षत विक्षिप्त कर दिया है।