Someshwar- पुलिस की डायल 112 टीम ने सड़क से मलवा हटाकर यातायात किया सुचारू

अल्मोड़ा। जनपद में बीते 3 दिनों से लगातार वर्षा हो रही है जिसके चलते सड़क मार्ग पर मलवा आने की अनेक घटनाएं हो रही है।…

अल्मोड़ा। जनपद में बीते 3 दिनों से लगातार वर्षा हो रही है जिसके चलते सड़क मार्ग पर मलवा आने की अनेक घटनाएं हो रही है। आज प्रातः थाना सोमेश्वर पुलिस की डायल 112 टीम को गश्त के दौरान मलवा और पत्थर के बड़े-बड़े बोल्डरों के आने से सड़क बाधित मिली। आम जनमानस को यात्रा के दौरान समस्या का सामना ना करना पड़े, डायल 112 टीम द्वारा स्वयं ही पत्थर के बड़े-बड़े बोल्डरों व मलवे को हटाकर सड़क को यातायात के लिए खोला गया।

मौसम को देखते हुए प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा ने जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को लगातार हो रही बारिश के दृष्टिगत सतर्क दृष्टि रखते हुए, किसी भी प्रकार की आपातकालीन सूचना मिलने पर तत्काल मौके में पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।