अल्मोड़ा, 13 मई 2021
मंत्री और सोमेश्वर की विधायक रेखा आर्या ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर में 25 oxygen bed के लिये विधायक निधि से 75 लाख रुपये की धनराशि दी है।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उन्होंने सोमेश्वर अस्पताल में शीघ्र 25 oxygen bed लगाए जाने हेतु जिलाधिकारी अल्मोड़ा को निर्देश दे दिये है।
उन्होंने बताया कि 75 लाख की धनराशि से लगने वाले सभी बैड आँक्सीजन युक्त होंगे क्योंकि कोरोना महामारी में प्रथम दृष्टया मरीजों को आँक्सीजन की जरूरत पड़ती है और समय से आँक्सीजन न मिलने के कारण कई लोगों की जान पर बन आती है।
कहा कि इस महामारी में घबराने की आवश्यकता नही है किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों से संपर्क कर प्राथमिक उपचार आरम्भ करें। और कोविड संबंधित सभी आवश्यक नियमों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें इसके साथ ही मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि संकट की इस घड़ी में वह लोगों के साथ खड़ी है।