Almora Breaking- यहां हाईवे में भिड़ गई दो कारें

Someshwar- हाईवे में भिड़ गई दो कारें

IMG 20211010 WA0057

सोमेश्वर,10 अक्टूबर 2021- रविवार को सोमेश्वर- कौसानी हाईवे में चंद्रेश्वर बैंड के पास दो कारों की भिड़ंत हो गई।


घटना में दो बच्चे घायल हो गए। रविवार की शाम चनौदा के समीप चंद्रेश्वर मंदिर के मोड़ में पश्चिम बंगाल के पर्यटकों की कार संख्या डब्ल्यू बी 06 आर 2526 तथा स्विफ्ट कार संख्या यूके 02 3533 की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में पश्चिम बंगाल के पर्यटक परिवार के दो बच्चों को हल्की चोटें आई है।


दुर्घटना की सूचना मिलने पर उप निरीक्षक सुनील गोस्वामी आदि मौके पर पहुंचे। तथा घायलों को स्थानीय अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।