Solar street light battery blew thieves, सोलर स्ट्रीट लाइट
काफलीखान सहयोगी, 17 अगस्त 2020 धौलादेवी विकास खंड के काफलीखान क्षेत्र में इन दिनों चोरों का गिरोह सक्रिय है. क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
ग्राम पंचायत दुनाड़ की ओर से काफलीखान चौराहे पर लगी सौर उर्जा स्ट्रीट लाइट की बैटरी पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया. अज्ञात चोर रात को स्ट्रीट लाइट के खंभे से उसकी बैटरी चोर ले गए.
चोरी की इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पहले भी अराजक तत्व इस चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके है. चौराहे पर लगी 2 सौर उर्जा स्ट्रीट लाइट के संयत्र भी पूर्व में चोरी हो चुके है.
इसके अलावा पेयजल लाइन के पाइपों को भी चोर रात्रि में उखाड़ चुके हैं. पूर्व ग्राम प्रधान नवीन सनवाल ने मामले की लिखित शिकायत दन्या थाने में की है.
क्षेत्रवासियों ने तहसील प्रशासन भनोली व थाना दन्या पुलिस से चोरों का तत्काल पता लगाकर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है. जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हो.