विकासभवन अल्मोड़ा में सोलर पैनलों से नहीं मिल पा रही है बिजली, एक महीने से ठप हो रही है व्यवस्था कार्यालयों में कामकाज हो रहा प्रभावित

अल्मोड़ा। विकास भवन अल्मोड़ा में बिजली बचाने और उर्जा के अन्य स्रोतों का लाभ उठाने के लिए लगाए लगे सोलर पैनल में खराबी आ गयी…

solar
solar

अल्मोड़ा। विकास भवन अल्मोड़ा में बिजली बचाने और उर्जा के अन्य स्रोतों का लाभ उठाने के लिए लगाए लगे सोलर पैनल में खराबी आ गयी है। एक महिने से सोलर बिजली कार्यालयों को नहीं मिल पा रही है जिससे बिजली जाने की अवस्था में कामकात प्रभावित हो रहा है वहीं लाइट की खपत भी बढ़ गई है। वारंटी पी​रीयड खत्म हो जाने के बाद अब कंपनी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है इसलिए पिछले एक माह से इस व्यवस्था के खराब हो जाने से सौर उर्जा का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।

https://uttranews.com/2019/06/09/what-is-a-foldable-smartphone-learn-from-mobile-guru/

गैर परंपरागत बिजली के स्रोत सौर उर्जा का अधिकाधिक लाभ लेने के उद्देश्य से पूर्व में अल्मोड़ा विकास भवन की छत पर लाखों की लागत से सोलर पैनल लगाए गए थे। एक मशीन व बैटरी के माध्यम से बिजली को एकत्र कर वहीं कार्यालय में उपयोग किया जाता जाता था। दिन में यह बिजली पूरे कार्यालय के कामकाज को सुचारू रूप से चलाती थी जिससे बिजली की खपत थी काफी कम हो गई थी। लेकिन समय बीतने के साथ ही इसमें तकनीकी दिक्कत भी आ गई और मशीन ने काम करना बंद कर दिया। इसके बाद विकास भवन के सभी कार्यालयों में सौर उर्जा का लाभ नहीं मिल रहा है। एक माह से आ रही इस दिक्कत के चलते कार्यालयों के कर्मचारी भी परेशान हैं।

https://uttranews.com/2019/05/15/update-your-whatsapp/

इधर सीडीओ मनुज गोयल ने कहा कि सोलर पैनल सही काम कर रहे हैं। लेकिन मशीन में कुछ दिक्कत आ रही है वारंटी पीरीयड भी पूरा हो गया है। इसलिए पैनल से बनने वाली बिजली को सीधे ग्रिड में डालने की योजना पर कार्य चल रहा है इससे विकास भवन में खर्च होने के बाद जो बिजली बचेगी उसे यूपीसीएल को​ ग्रिड के माध्यम से बेच दिया जाएगा।

solar2