अल्मोड़ा : भगतोला में युवाओं को दिया गया सौर ऊर्जा प्रशिक्षण (Solar energy training)

Almora: Solar energy training given to youth in Bhagtola अल्मोड़ा, 18 सितंबर 2022- स्केल संस्था की ओर से NDR सोलर एंटरप्राइजेज के माध्यम से भगतोला…

Almora: Solar energy training given to youth in Bhagtola

अल्मोड़ा, 18 सितंबर 2022- स्केल संस्था की ओर से NDR सोलर एंटरप्राइजेज के माध्यम से भगतोला में क्षेत्र से गांव भगतोला, ज्यूला, ग्वालाकोट, तिलौरा, नैनोली व महतगांव के युवाओं को सोलर प्रशिक्षण(Solar energy training) देने हेतु तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया ।


जिसमें युवाओं द्वारा सोलर लालटेन, सोलर होम लाइट सोलर, स्ट्रीट लाइट आदि के निर्माण और रखरखाव व रिपेयरिंग का कार्य सीखा।

स्केल संस्था की ओर से रमेश सिंह द्वारा ट्रेनिंग दी गई। NDR इंटरप्राइजेज के इस ट्रेनिंग (Solar energy training)की उपकरणों की व्यवस्था स्केल संस्था के सचिव अरुण सिन्हा ने उपलब्ध कराई।


जिन्होंने इस ट्रेनिंग प्रशिक्षण हेतु सोलर उपकरण व टूल्स आदि मुहैया कराए।


बताया कि स्केल संस्था उत्तराखंड में लगातार 20 वर्षों से सौर ऊर्जा, शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है।

इस ट्रेनिंग के माध्यम से युवा सौर ऊर्जा के क्षेत्र में स्वरोजगार के अवसर का लाभ उठा पाएंगे।

Solar energy training
अल्मोड़ा : भगतोला में युवाओं को दिया गया सौर ऊर्जा प्रशिक्षण (Solar energy training)


इस सौर ऊर्जा प्रशिक्षण कार्यक्रम में इस क्षेत्र के दिनेश मेहता, रविंद्र रजवार, अजय मेहता, वीरेंद्र सिंह, सौरव रजवार, अमन सिंह अभिषेक सिंह, रोहित भाकुनी, वीरेंद्र रजवार बलवंत सिंह एवं अन्य लोगों ने प्रतिभाग किया।