पहल:: सामाजिक कार्यकर्ता रमेश मुमुक्षु(Ramesh Mumukshu) ने किया देहदान,अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को सौंपे दस्तावेज

Initiative:: Social worker Ramesh Mumukshu donated his body, handed over documents to Almora Medical College अल्मोड़ा, 03 मई 2024— सामाजिक कार्यकर्ता और हिमाल संस्था के…

ramesh mumuhshu

Initiative:: Social worker Ramesh Mumukshu donated his body, handed over documents to Almora Medical College

अल्मोड़ा, 03 मई 2024— सामाजिक कार्यकर्ता और हिमाल संस्था के अध्यक्ष रमेश मुमुक्षु (Ramesh Mumukshu )ने मृत्यु उपरांत अपना देह दान कर दिया है। उन्होंने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के एनाटोमी विभाग के हेड डॉ.एके सिंह को देहदान की सहमति संबंधी जरूरी दस्तावेज सौंपे।


सामाजिक गतिविधियों में लगातार जुड़े रहने वाले और गांधीवादी विचारधारा को मानने वाले विचारक रमेश मुमुक्षु ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यह जानकारी साझा की है।

उन्होंने कहा है कि ”अनुसंधान के लिए जरूरी है, देहदान”
बकौल मुमुक्षु(Ramesh Mumukshu ) ‘मैने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में मृत्यु उपरांत देह दान करने के दस्तावेज डॉक्टर ए के सिंह, एनाटोमी हेड को सबमिट कर दिए।मृत्यु के उपरांत मेरा शरीर अनुसंधान के लिए उपयोग आ सकेगा। विस्तृत अध्ययन और अनुसंधान के लिए देहदान बहुत जरूरी है।


उन्होंने कहा है कि इसके अतिरिक्त अंग दान भी बहुत ही जरूरी है। बहुत से लोग अंगदान के कारण लंबा जीवन जीते है। शरीर दान,अंगदान करने के लिए हमको जरूर चिंतन करना चाहिए।