दुखद:- सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सनवाल को मातृशोक

दुखद:- सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सनवाल को मातृशोक

मनोज सनवाल की माता श्रीमती लक्ष्मी सनवाल(90) का निधन हो गया है.

वह अपने पीछे अपने पुत्र दीप,रमेश और मनोज का भरा पूरा परिवार छोड़ गई है.

रविवार दिन में उनका अंतिम संस्कार विश्वनाथ घाट में कर दिया गया। उनके बड़े पुत्र दीप सनवाल लम्बे समय तक कांग्रेस से जुड़े रहे। वह अल्मोड़ा मैग्नेसाइट लिमिटेड के जनसंपर्क अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए। उनके छोटे पुत्र मनोज सनवाल नगर के सामाजिक कार्यकर्ता हैं. मनोज जनाधिकार मंच से भी जुड़े हैं.

स्वर्गीय लक्ष्मी सनवाल के निधन पर जनाधिकार मंच के त्रिलोचन जोशी, केवल सती, सुनील कर्नाटक, पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, पूर्व विधायक मनोज तिवारी , पूर्व सभासद हेम तिवारी सहित अनेक लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है|