सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने क्षेत्र सड़क बनवाने की अपील कर रही हैं।
वीडियो में महिला कहती हुई नजर आ रही हैं कि मोदी जी हमारे यहां की सड़क बनवा दीजिए।
हमारे यहां से 29 में से 29 सांसद दिए। लेकिन, हमारे यहां की सड़क नहीं बनी। महिला ने वीडियो में उस जगह का जिक्र भी किया, जहां पर सड़क बनाई जानी है। महिला के द्वारा पीएम मोदी से सड़क बनाने की यह अपील सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद आ रही है। एक्स, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिला की वीडियो शेयर किया जा रहा है।
साथ ही कहा जा रहा है कि भौजी की आवाज को मोदी जी तक पहुंचाई जाए। मालूम हो कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोग अपनी समस्या के समाधान के लिए वीडियो पोस्ट करते हैं। हालांकि, कुछ मामलों में समस्या का समाधान होता है और कुछ मामलों में नहीं भी होता है।