सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों पर अल्मोड़ा पुलिस ने कसा सिकंजा 12 लोगों पर लगाया जुर्माना, अश्लील संदेश भेजने वाले से थाने में लिखवाई माफी

अल्मोड़ा-: सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने, अश्लीलत व्यवहार करने व इसका दुरुपयोग करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है| यहां पुलिस…

अल्मोड़ा-: सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने, अश्लीलत व्यवहार करने व इसका दुरुपयोग करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है| यहां पुलिस ने 12 लोगों पर जुर्माना लगाते हुए एक आरोपी से थाने मेंमलिखित माफीनामा लिखवाया|
घटनाक्रम के अनुसार आज कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला सीमा (काल्पनिक नाम) ने कोतवाली अल्मोड़ा में सूचना दी कि उसके परिचित सुरेश चंद नामक व्यक्ति निवासी खत्याड़ी उनके मोबाईल फोन पर अश्लील बातें व सोशल मीडिया में गलत मैसेज कर परेशान करता है| उक्त प्रकरण में वरिष्ठ उपनिरीक्षक नीरज भाकुनी द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाने के पषशचात आरोपी सुरेश चंद द्वारा भविष्य में इस प्रकार की गलती न किये जाने की लिखित माफी मांगने तथा शिकायतकर्ता द्वारा किसी प्रकार की अन्य कार्यवाही नहीं चाहने पर कोतवाली अल्मोड़ा ने सोशल मीडिया के माध्यम से न्यूसैंन्स पैदा करने पर उत्तराखण्ड पुलिस एक्ट के अन्तर्गत 250 रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया। इसी क्रम में जनपद क्षेत्रान्तर्गत न्यूसैंन्स पैदा करने पर 12 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा-81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए चार हजार दो सौ पचास रूपया संयोजन शुल्क प्राप्त किया गया।