सुशासन दिवस के अवसर पर यहां हुआ जनता शिविर का आयोजन

अल्मोड़ा। रविवार दिनांक 25 दिसंबर 2022 को सुशासन दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज लोधिया देवली विकासखंड- हवालबाग में मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा की…

news

अल्मोड़ा। रविवार दिनांक 25 दिसंबर 2022 को सुशासन दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज लोधिया देवली विकासखंड- हवालबाग में मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीण विकास विभाग ,पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग उद्यान विभाग उद्योग विभाग विद्युत विभाग ,जल संस्थान जल निगम,पशुपालन विभाग, श्रम विभाग,स्वास्थ्य विभाग आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक विभाग ,समाज कल्याण विभाग , सहकारिता विभाग, बाल विकास विभाग और विकासखंड हवालबाग के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह द्वारा स्टॉल भी लगाया गया,

इस दौरान ग्राम लुधिया और देवली के लोगों ने पानी ना आने की समस्या से अवगत कराया तथा अतिरिक्त जल संयोजन उपलब्ध कराने की मांग की, लाट लिफ्ट योजना के विस्तारीकरण की मांग की बाल विकास विभाग में दो नंदा गौरा कन्या धन के आवेदन पत्र से गुजरते हुए मत्स्य विभाग हेतु 2 लोगों ने मत्स्य बीज की मांग की। विद्युत विभाग से कालिका मंदिर के पास विद्युत पोल लगाने की मांग की समाज कल्याण विभाग को एक लाभार्थी द्वारा पेंशन नहीं आने की समस्या से अवगत कराया जिसका विभाग द्वारा समाधान कर लिया गया। जिला उद्योग केंद्र को 2 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से एक का निस्तारण कर लिया गया। उद्यान विभाग को पॉलीहाउस हेतु 3 आवेदन पत्र प्राप्त हुई साथी विभाग द्वारा कीटनाशक का वितरण किया गया।

वहीं श्रम विभाग को 13 लोगों ने श्रम कार्ड बनाने हेतु आवेदन किया गया
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 लोगों को औषधि वितरण किया गया और छह लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई। होम्योपैथिक विभाग द्वारा 62 लोगों को दवा वितरित की गई। आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 62 लोगों को आयुर्वेदिक दवा प्रदान की गई। सहकारिता विभाग द्वारा 4 लोगों को नैनो यूरिया कीट दिया गया और 3 लोगों को सागरिका प्रदान की गई। कृषि विभाग द्वारा 10 कृषि यंत्रों की बिक्री की गई पशुपालन विभाग द्वारा 10 लोगों को दवा पान और 6 लोगों को का पशुधन बीमा किया गया। ग्राम विकास विभाग द्वारा बीपीएल और सामाजिक आर्थिक जाति गणना के 10 प्रमाण पत्र प्रदान किए गए साथी दो व्यक्तियों के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण संबंधित समस्या का समाधान किया गया और चार लोगों के मनरेगा संबंधी समस्या का समाधान किया गया,

शिविर में ललित सिंह लटवाल अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा, जिला पंचायत सदस्य नंदन लाल, ग्राम प्रधान देवली राजेंद्र सिंह लटवाल, ग्राम प्रधान लाट, ग्राम प्रधान बर्सिमी सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। शिविर के नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह, सहायक परियोजना निदेशक चंद्रा फर्त्याल, खंड विकास अधिकारी रमेश सिंह कनवाल, सहायक विकास अधिकारी पंचायत शंभूदत्त जोशी, एल वीओ उदय शंकर, डॉ राजीव रंजन तिवारी डीडीयू जेकेवाई से गोपाल डिसिला, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज लुधिया, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक अभियंता जल संस्थान, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ सुखदेव सिंह होम्योपैथिक चिकित्सक पीके नयान, समाज कल्याण विभाग से नीलम बिष्ट प्रशासनिक अधिकारी, एसडीओ विद्युत विभाग मत्स्य विभाग से नीता पांडे बाल विकास से वसु पांडे बीएस रावत सहायक अभियंता, विनोद कुमार जोशी लघु डाल ,जेई विद्युत विभाग पंकज रौतेला प्रमोद जोशी विमल जिनवाल गिरीश गोस्वामी दिनेश शाह, विकास बिष्ट सहित कई विभागीय अधिकारी और स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ग्रामीण जनताऔर जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।