पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री स्वर्गीय सोभन सिंह जीना(sobhan singh jeena) के पैतृक आवास को हैरिटेज के रूप में विकसित करने की मांग पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संज्ञान लिया है।
अल्मोड़ा 26 फरवरी 2021- अल्मोड़ा के ताकुला ब्लॉक के सुनौली मे स्थित पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री स्वर्गीय सोभन सिंह जीना (sobhan singh jeena) के पैतृक आवास को हैरिटेज के रूप में विकसित करने की मांग पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संज्ञान लिया है।
उत्तराखंड टी बोर्ड के उपाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल ने इस मांग को लेकर सीएम को ज्ञापन दिया था।
मुख्य मंत्री ने इसके लिए सचिव संकृति को निर्देश देते हुए डीएम अल्मोड़ा से आख्या प्राप्त कर पत्रावली प्रस्तुत करने को कहा है।
यह भी पढ़े…….
Almora- अल्मोड़ा में सरकार के खिलाफ कांग्रेस (congress)का प्रदर्शन, महंगाई व बेरोजगारी पर सरकार को घेरा
पूर्व मंत्री स्वर्गीय जीना (sobhan singh jeena) जनसंघ के लोकप्रिय नेता रहे थे। वह पर्वतीय विकास मंत्री भी रहे। जीना का पैतृक आवास ताकुला ब्लॉक के सुनौली गांव में है जो अब काफी जीर्ण – क्षीर्ण हो गया है।
टी बोर्ड उपाध्यक्ष पिलख्वाल ने उनके आवास को हैरिटेज के रूप में विकसित करने की मांग करते हुए सीएम को ज्ञापन दिया था।